हौज़़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क़ुम अल मुक़द्देसा मे निवासी भारतीय शिया धर्मगुरू मौलाना डॉ सय्यद अब्बास महदी हसनी ने अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हरज़ा सराई और इस्लामी क्रांति के नेता की शान मे दुसाहस पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया पर यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि ट्रम्प की हक़ीक़त क्या है और इस्लामी जगत हमदर्दी रखने वाले लोक प्रिय नेता आयतुल्लाह ख़ामेनई का व्यक्तित्व क्या है।
उन्होने कहा कि ट्रम्प की काली करतूते और अत्याचारी हरकते किसी से छुपी नही है इसलिए आज पूरी दुनिया मे अपमानित है जो दिखावे का सम्मान मिला है वह भी बिकी हुई मीडिया और सोशल मीडिया की देन है।
आगे कहा कि ट्रम्प की युद्ध तल्बी राजनीति के कारण वैश्विक शांति को खतरा है शांति पसंद देशो ने एकजुट होकर उसकी लाभ उठाने की इच्छा पर लगाम न लगाई तो शैतान ट्रम्प पूरी दुनिया को अशांति की आग मे झोक देगा।
उन्होने जोर देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि पस्त तरीन लोगो ने अज़ीम तरीन व्यक्तियो को डराया और धमकाया है। दौर हाज़िर मे इतिहास की एक बड़ी शखसियत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई और पस्त तरीन फ़रद का नाम डोनाल्ड ट्रम्प है।
डॉ अब्बास महदी ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर की बुद्दिमत्ता भरी हिकत अमली के कारण ट्रम्प की मक्काराना और अय्याराना षडयंत्रो को असफ़ल हो गई तो उसने सुप्रीम लीडर को धमकी दी जो उसकी बे बसी और लाचारी की इंतेहाई को व्यक्त करती है।
उनका कहना था कि उसने अपनी शैतानी हरकत को स्पष्ट करते हुए सुप्रीम लीडर की शान मे दुसाहस किया है उसे यह नही पता कि करोड़ो शरीफ़ इंसानो के दिलो की छड़कन का नाम है अली ख़ामेनई।
अंत मे कहा कि शापित ट्रम्प ने अगर उनकी ओर आँख उठाकर भी देखा तो विश्व की शरीफ़ जनता विशेषकर इस्लामी उम्मत उसे अपने शापित इरादे मे सफ़ल नही होने देंगे चाहे उसे अपनी प्राणो की आहूती ही क्यो ना देना पड़े।
आपकी टिप्पणी